डा० सुहासिनी श्रीवास्तव

वर्तमान में हेमवती नंदन बहुगुणा गढवाल (केन्द्रीय) विश्व विद्यालय श्रीनगर (उत्तराखंड) से सम्बन्ध दयानंद महिला प्रशिक्षण कॉलेज, देहरादून में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। आपने बी.ए.(आनर्स), एम.ए (गृहविज्ञान) और बी.एड प्रतिष्ठित संस्था बनारस हिन्ंदू विश्वविद्यालय (बी.एच.यू) बाराणसी से एवं एम. ए. (हिन्दी), एम.एड एच.एन.बी. गढवाल (केन्द्रीय) विश्वविद्यालय से किया है। आपने पी.एच.डी की उपाधि शिक्षाशास़्त्र में लखनऊ विश्व – विश्वविद्यालय से
प्राप्त की। आपके पास शिक्षक एवं शिक्षक प्रशिक्षक का 20 वर्षो से अधिक का अनुभव है। आपके शोध – पत्र प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय शोध पत्रिकाआंे में प्रकाशित हो चुके हैं। 

आपने कई राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर के शैक्षिक सम्मेलनों, संगोष्ठियों एवं कार्यशाला में अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान की है और शैक्षणिक – सामाजिक संगठनो से भी जुडी है। आप के द्वारा विभिन्न विषयों पर चार पुस्तकें जिज्ञासु अधिगमकर्त्ताआंे के लिए प्रकाशित हो चुकी है।

Scroll to Top
× How can I help you?